भोपाल । आज दिनांक 09.08.2021 को विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी कला एवं संस्कृति केन्द्र म.प्र. की ओर से आदिवासी गोंडी चित्रकला (गोंडी) एवं आदिवासी बालक मोगली के शस्त्र (पंजा) बूमरेंग खेल की प्रदर्शनी का आयोजन प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर बूमरेंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विवेंक मौण्ट्रोज ने बताया कि बूमरेंग खेल के पारम्परिक और आधुनिक (ट्रेडिशनल एवं मॉडर्न) एवं चैम्पियनशिप के बारे में जानकारी दी।
यह प्रदर्शनी राजधानी भोपाल के आदिवासी कला एवं संस्कृति केन्द्र जी.टी.बी काम्पलेक्स स्थित आर्ट गैलरी में दिनांक 09.08.2021 से 23.08.2021 तक आयोजित की जायेगी, जो कला प्रेमियों और पारखियों के लिए प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजेे तक खुुुली रहेगी। इस प्रदर्शनी में विभिन्न गौंंड चित्रकार श्री अजय कुमार उर्वेती, भारती श्याम धु्र्वे, स्व. कलावती आनंद श्याम, आनंद सिंह श्याम, संंभव सिंह श्याम, ओमप्रकाश धुुुुुर्वे, सरमन श्याम, पद्ममश्री भज्जू सिंह श्याम, संतोषी श्याम, वेंकट रमन सिंह श्याम की चुनिन्दा पेन्टिंग को प्रदर्शित किया गया है ।
उक्त जानकारी केन्द्र के संचालक श्री संभव सिंह श्याम ने मीडिया को देते हुए बताया कि इस अवसर पर बूमरेंग खेल एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विवेेक मौण्ट्रोज, प्रोफेसर सुनीता पंद्रो, सुनील उईके, मेघा मालवीय, सुमित कुशवाह एवं यशोदा अजय उर्वेती आदि सहित 150 आदिवासी समुदाय के समाज बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।