भोपाल : 07 फरवरी 2022
सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्षअनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया कि आज दिनांक 7-2-22 को सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के तत्वाधान मे पर्यावास भवन मे निगम मण्डल सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई जिसमे निगम मण्डलों सहकारी कर्मचारियों की प्रमुख माँग अनुकम्पा नियुक्ति, सातवें वेतनमान का एरीयर्स,सेवा निवृत्त आयु 62 वर्ष करने, आउट सोर्स एवं संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण,राज्य शासन के आदेश निगम मण्डलों को पृष्ठांकन करने पर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया की अगर माँगो का निराकरण नही किया गया तो 2 मार्च 22को पर्यावास भवन के सामने निगम मण्डल सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी अधिकारी काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन करेंगे साथ ही 14 मार्च से समस्त निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं मे क्रमिक धरना प्रदर्शन आन्दोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन एवं निगम मण्डल प्रबन्धन की होगी
अरुण वर्मा प्राँताध्यक्ष
बैठक मे प्रमुख रूप से ओ पी सोनी मेघराज यादव गजेन्द्र कोठारी भारती अनुराग सरोज दुबे एग्निस फ्रांसिस रेखा बाजपेई बलवंत सिंह रघुवंशी संतोष मिश्र श्यामसुंदर शर्मा हातिम अली अन्सारी एस सी त्रिपाठीपी सी जैन आर के खरे महेश शर्मा अशोक सिंह आर जी नेमा अशोक पाटिल गोपाल सिंह चौहान अशोक भालवी बाबू खान सहितअनेकों निगम मण्डलों के कर्मचारी नेता उपस्थित थे ।