भोपाल : रमाबाई आम्बेडकर की जयंती मनाई गई
दिनांक : भोपाल : 07 फरवरी 2022 को रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आंबेडकर) की ओर से मातोश्री रमाबाई आम्बेडकर की 124 वी जयंती तुलसीनगर भोपाल में मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ.मोहनलाल पाटील की अध्यक्षता में ” बाबासहाब आम्बेडकर को महापुरुष बनाने में रमाबाई का योगदान” इस विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई थी । परिचर्चा में अपने उदबोधन में पाटील सहाब ने कहा कि ” बाबासहाब आम्बेडकर जी महापुरुष बनाने में रमाबाई के अमुल्य योगदान को भुल नही सकते। बाबासहाब विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने गये तब गरीब रमाबाई ने स्वंय मजदुरी कर बच्चों का पालन पोषण किया । स्कालरशिप प्राप्त कर शिक्षा ग्रहण करनेवाले बाबासहाब रमाबाई को मदत करने में असमर्थ थे।
परिचर्चा में श्रीमती इंदुताई पाटील, प्रतिभा गजभीये, कल्पना पाटील, गुंफा मेश्राम, मालाबाई इंगले, कला निकोसे, सुजाता ढोने, गायत्री मानकर, शोभा लोखंडे, रजना मोरे,रजना सोनवने,रेशमा मेडे, रेणुका राठोर, वत्सला सिरसाट, रमा वंजारी, नालंदा राऊत ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन दलित बन्सोड ने किया। इस परिचर्चा में प्रकाश रणवीर, दलित बन्सोड, यु जी चवरे, कुवरलाल रामटेके, एड सिद्धार्थ बन्सोड, दामोधर बन्सोड, रामदास घोसले, सतिश सोमकुवर,गंगाधर गजभिये, मनोहर तागडे, दादाराव चक्रनारायण, दिपक राही, प्रेम ठवरे, महादेव डोंगरे, दिलिप मोरे, उमेश नारनवरे, उमाकांत खापर्डे, रामदास ढोके, सुमेध वाघमारे, गणेश खोब्रागडे, जयेश जाधव, अशोक वासनिक, मिलन बागडे, अरुण पुसे, अनिल जाधव, भास्कर प्रधान, वासुदेव शेन्डे, अमजद अली, पुरुषोत्तम कडबे, प्रताप पाल,जी.पी.अहिरवार ने भाग लिया। रमाबाई जीवन पर गीत प्रस्तृत किये गये। रमाबाई से प्रेरणा लेकर महिलाओं ने साहस के साथ समाज का कार्य करने आगे बढ़ने का संकल्प आज लिया गया।