गोंडवाना लैंड न्यूज़ | नई दिल्ली चुनाव प्रचार के लिए इंदौर एवं आउटडोर सभा में उपस्थिति मैं कुछ और छूट दी है हालांकि रोड शो पर यात्रा वाहन रेलवे प्रतिबंध जारी है आयोग ने नई गाइडलाइन में कहा है कि आउटडोर में मैदान की क्षमता 30% और इंदौर में हॉल की क्षमता 50% लोगों को शामिल कर सकेंगे डोर टू डोर कैंपेन के लिए 20 लोगों की छूट यथावत रखा गया है कविता मामलों में कमी का हवाला देते हुए आयोग ने उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान से यह ऐलान किया है