एंटी माफिया के तहत शासन की बड़ी कार्रवाई
छिंदवाड़ा जुन्नारदेव| इरफान मिर्ज़ा की न्यूज़
न्यायालय के आदेश अनुसार एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट तहसीलदार के द्वारा विधिवत सुनवाई के बाद सुकरी वार्ड नंबर 18 शगीर खान पिता सम्मी खान के द्वारा आदिवासी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर दो मंजिला पक्का मकान बनाया गया था
प्रशासन और पुलिस दल की मौजूदगी में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक निरंतर मकान को तोड़ने का कार्य किया गया और अवैध मकान को तोड़ दिया गया |
पुलिस प्रशासन द्वारा संतोषी माता मंदिर और हीरो हौंडा शोरूम के सामने से बेरी गेट लगाकर रोड से आवागमन को डायवर्ट कर,वाहनों की आवा जाही एक साइड से कर दिया गया | दिनभर एक साइड से वाहनों का आना-जाना चलता रहा | और प्रशासन के द्वारा मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई |
सगीर खान के ऊपर 10 से 12 मामले दर्ज है एवं सगीर खान अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके द्वारा आदिवासी की जमीन पर अवैध कब्जा करके, पक्का मकान बनाया गया था
इसमें 2जेसीबी मशीन,1 पोकलेन मशीन का उपयोग कर मकान को तोड़ गया |
इस पूरी कार्रवाई में एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, एसडीओपी एस. के. सिंह, नगर पालिका सीएमओ सत्येंद्र साहिलवार तहसीलदार रेखा देशमुख ,नगर निरीक्षक बृजेश मिश्रा एवं पुलिस प्रशासन के बड़े जत्थे की मौजूदगी पर कार्यवाही की गई
इनका कहना है
सगीर खान के ऊपर 10 से 12 मामले दर्ज है यह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके मकान को शासन के निर्देशानुसार विधिवत रूप से कार्यवाही करके तोड़ा गया है
(एडीएम मधुवंतराव धुर्वे जुन्नारदेव)