निर्दोष डाटा एन्ट्री आपरेटर नीमच विजय धाकड़ का नामएफ आई आर से हटाया जाये, अरुण वर्मा ?

सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं सार्वजनिकउपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया कि दिनांक 1-1-2015 से आपूर्ति निगम नीमच में कार्यरत डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री विजय धाकड़ कार्य राशन बिलों एवं उपार्जन कार्य की कम्प्यूटर में डाटा एन्ट्री करना था प्राप्त बिलों के भुगतान में हस्ताक्षर करना नही था लेकिनधाकड़ द्वारा बिलों में हस्ताक्षर करने से मना करने के बावजूद मनमाने तरीके से आपूर्ति निगम नीमच के पी आर सवालिया केन्द्र प्रभारी द्वारा जबरिया आदेश जारी कर बिलों में हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य किया गया जब की विजय धाकड़ आउट सोर्स में कार्यरत कर्मचारी हैं डाटा एन्ट्री का कार्य था ऐसे में बिलों में हस्ताक्षर करने कार्य केन्द्र प्रभारी का है ।गोदाम खाद्यान्न ट्रक में लोड होकर गोदाम से बाहर जाने के बाद खाद्यान्न कहाँ जा रहा है यह जवाबदारी केन्द्र प्रभारी की नही होती है यह जवाबदारी परिवहन कर्ता की है क्योंकि निश्चित दुकानों में खाद्यान्न पहुचना परिवहन कर्ता की होती है ऐसी स्थित में विजय धाकड़ निर्दोष हैअज्ञात शिकायत करता द्वारा उनके विरुद्ध शिकायत कर परिवहन कर्ता एवं अन्य के साथ डाटा एन्ट्री आपरेटर विजय धाकड़ के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराना न्याय संगत नही है
अतः सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने मुख्य मन्त्री महोदय प्रमुखसचिव खाद्य महोदय प्रबन्ध संचालक आपूर्ति निगम से अनुरोध किया है निष्पक्ष जाँच कर डाटा एन्ट्री आपरेटर विजय धाकड़ का नाम के उनके विरुद्ध दर्ज एफ आई आर से हटाया जाये और दोषी जबाबदार व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *