आष्टा में विवाद, 12 की हालत गंभीर
भास्कर न्यूज . आष्टा | सिद्दीकगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपल की सामरी गांव में बुधवार काे बंजारों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दोनों तरफ से धारदार हथियार चले, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। दोनों पक्षों से 17 लोग घायल हो गए। इनमें से 12 गंभीर घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा में प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर चारों थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बताया जाता है कि उक्त विवाद सगाई टूटने को लेकर हुआ है। इस मामले में गोली चलने की बात भी सामने आ रही है। शाम चार बजे पीपल की सामरी में रहने वाले लक्ष्मण सिंह बंजारा के परिवार पर हमला करने के लिए गंगाराम की सामरी व बोंदा की सामरी के करीब दो दर्जन लोग तलवार, फरसी, धारिया व बंदूक से लैस होकर पहुंचे। ये लोग सगाई टूटने के बाद इस परिवार की दो लड़कियों को जबरदस्ती लेने आए थे। दोनों तरफ से जमकर एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया। इसमें बीच बचाव करने आए कनीराम की सामरी निवासी श्यामलाल (42) तथा पीपल की सामरी निवासी मुकेश (35) गंभीर घायल हो गए। अस्पताल लाते समय उनकी मौत हो गई।