प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में महाराष्ट्र के कारोबारी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया है। ईडी के मुताबिक प्रवीण एचडीआईएल से जुड़ी फर्म गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन में डायरेक्टर है। इस कंपनी को महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) ने मुंबई में एक चॉल विकसित करने का ठेका दिया था। प्रोजेक्ट के फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआई) की बिक्री में कथित अनियमितता हुई है। एचडीआईएल, पीएमसी बैंक के 4,355 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दायरे में है। ईडी ने पिछले साल इसी मामले की जांच में प्रवीण की 72 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की थी। तब एजेंसी ने कहा था प्रवीण ने एचडीआईएल के माध्यम से 95 करोड़ रुपए की हेराफेरी की।