छिंदवाड़ा | से इरफान मिर्ज़ा
दिनांक 1/2/ 2022 दिन मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिंदी में माननीय पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं जिले के सांसद नकुल नाथ जी आदेशित पर घर चलो घर घर चलो अभियान ब्लॉक छिंदी से शुरू किया जाएगा इस कार्यक्रम में हमारे साथ छिंदी ब्लॉक के अध्यक्ष सुंदर पटेल पर्यवेक्षक कमल राय जी , मेहताब शाह,उजर सिंग,क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन मरकाम ,मिरशा, तुलसीराम, जनप्रतिनिधि सभी संगठन सेवादल कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस एनएसआई कांग्रेस युवा कॉन्ग्रेस एवं समेत , शहज़ाद,शाह,हेमंत जयसवाल ,अतुल जायसवाल, विरन सा, अनसूया सलाम, कलावती, जी, निजामशाह, प्रीतम सिंह भारती, इरफान मिर्ज़ा मेश्राम शेख अब्दुल देवेंद्र , शेतार, उत्तम सिंह समन्वयक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता गण इस कार्यक्रम में हमारे साथ शुभारंभ मैं शामिल