पशुपालन विभाग की टीम ने किया गौशाला का निरीक्षण सामने आई पशु चिकित्सकों की भी लापरवाही टीम का मानना है कि घोषाल को अनुदान देने के पूर्व सत्यापन के लिए जाने वाले पशु चिकित्सकों की लापरवाही भी सामने आई है सत्यापन के दौरान उन्हें यह देखना चाहिए था कि गौशाला में क्षमता से ज्यादा गाय तो नहीं रखी है और उनकी देखरेख ठीक से नहीं की जा रही है इसी संबंध में उन्हें जिला प्रशासन को जानकारी देना थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया इसके अलावा गौशाला प्रबंधन द्वारा गायों के बीमार होने पर उनका इलाज भी नहीं कराया जाता था
वही ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला के पास किसी को आने जाने की इजाजत नहीं थी यहां किसी के आने पर संचालिका झगड़ा करती थी यही नहीं मना करने के बाद भी आने वाले हो खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा देती थी ग्रामीण योगेश शर्मा जनक सिंह और राजू धाकड़ का कहना है कि गत डेढ़ साल में 13 से 14 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है और सभी में निर्मला देवी ही फरियादी है इससे समझा जा सकता है कि गौशाला में हो रहे हैं गड़बड़ झाले को ग्रामीणों से छुपाना चाहती थी प्रकरण दर्ज होने के डर से ग्रामीण भी उसकी तरफ जाने से बचते थे
अब गौशाला होगी जमींदोज प्रशासन की तैयारी आज जारी होगा नोटिस तीन गौशालाओं में शिफ्ट की जाएंगी गाय गौशालाओं के लिए 800 कुंटल घुसा देगा मुस्लिम समाज बसई स्थित गो सेवा भारती गोसेवा गौशाला में सैकड़ों गायों कि मौत के बाद इस गौशाला को जनपद पंचायत के सीईओ को सुपुर्द कर दिया गया है जिसको देखते हुए गैलरिया गांव के मुस्लिम समाज ने बैरसिया क्षेत्र की सभी गौशालाओं के लिए 1 साल तक घुसा देने का ऐलान किया है जिससे यहां रहने वाली गायों के लिए खाने का इंतजाम हो सके