गायों की कब्रगाह बनी गौशाला डेढ़ सौ की क्षमता गौशाला में रखी जा रही थी 400 से ज्यादा गाय

पशुपालन विभाग की टीम ने किया गौशाला का निरीक्षण सामने आई पशु चिकित्सकों की भी लापरवाही टीम का मानना है कि घोषाल को अनुदान देने के पूर्व सत्यापन के लिए जाने वाले पशु चिकित्सकों की लापरवाही भी सामने आई है सत्यापन के दौरान उन्हें यह देखना चाहिए था कि गौशाला में क्षमता से ज्यादा गाय तो नहीं रखी है और उनकी देखरेख ठीक से नहीं की जा रही है इसी संबंध में उन्हें जिला प्रशासन को जानकारी देना थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया इसके अलावा गौशाला प्रबंधन द्वारा गायों के बीमार होने पर उनका इलाज भी नहीं कराया जाता था

वही ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला के पास किसी को आने जाने की इजाजत नहीं थी यहां किसी के आने पर संचालिका झगड़ा करती थी यही नहीं मना करने के बाद भी आने वाले हो खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा देती थी ग्रामीण योगेश शर्मा जनक सिंह और राजू धाकड़ का कहना है कि गत डेढ़ साल में 13 से 14 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है और सभी में निर्मला देवी ही फरियादी है इससे समझा जा सकता है कि गौशाला में हो रहे हैं गड़बड़ झाले को ग्रामीणों से छुपाना चाहती थी प्रकरण दर्ज होने के डर से ग्रामीण भी उसकी तरफ जाने से बचते थे

अब गौशाला होगी जमींदोज प्रशासन की तैयारी आज जारी होगा नोटिस तीन गौशालाओं में शिफ्ट की जाएंगी गाय गौशालाओं के लिए 800 कुंटल घुसा देगा मुस्लिम समाज बसई स्थित गो सेवा भारती गोसेवा गौशाला में सैकड़ों गायों कि मौत के बाद इस गौशाला को जनपद पंचायत के सीईओ को सुपुर्द कर दिया गया है जिसको देखते हुए गैलरिया गांव के मुस्लिम समाज ने बैरसिया क्षेत्र की सभी गौशालाओं के लिए 1 साल तक घुसा देने का ऐलान किया है जिससे यहां रहने वाली गायों के लिए खाने का इंतजाम हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *