माफिया एक्ट के तहत लगातार प्रशासन कार्यवाही कर रहा है विगत दिनों जुन्नरदेव ब्लाक में एक सोना चांदी व्यापारी की लूट कर हत्या में शामिल आरोपियों के मकान को प्रशासन तोड़ रहा है पूर्व में भी न्यूटन में रहने बाले इस मामले के आरोपी का मकान को तोड़ा गया था । लेकिन इस बार वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के पेंच क्षेत्र ने भी अपनी जमीन और मकान में अनाधिकृत कब्जा खाली कराने की कार्यवाही शुरू कर दी ऐसी क्रम में आज पेंच व्हेली स्कूल के पीछे रह रहे मो.अशरफ के मकान को वेकोलि और प्रशासन ने मिलकर तोड़ दिया ।
जुन्नरदेव ब्लाक में सोना चांदी व्यपारी की लूट व हत्या के आरोपी मो. अशरफ के विरूद्ध 16 मामले दर्ज है औऱ उसने वेकोलि की जमीन पर अतिक्रमण का मकान भी बनाया है । जिसे आज वेकोलि और प्रशासन ने मिलकर उस मकान को ध्वस्त कर कार्यवाही की।