मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों के उत्कृष्ट स्कूल और ब्लॉक के 201 मॉडल स्कूलों में सत्र 2022-23 के लिए परीक्षा 13 मार्च को होगी।
विद्यार्थी 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का समय सुबह 9.45 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक रहेगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी का 8वीं पास होना या अध्ययनरत होना जरूरी है। चयन परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। सभी विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा जिला मुख्यालय और प्रदेश के सभी 313 विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित होगी। विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन कियोस्क से 100 रुपए का भुगतान कर आवेदन कर सकते हैं।