भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित सेज युनिवर्सिटी के पास गत 2 अगस्त की रात चालक अपने परिचित के साथ कार से लौटते वक्त किचड में तेज रफतार कार का अचानक ब्रेंक लगाने से कार किचड में घिसडती हुई सडक किनारे बनी हुई नहर में जा गिरी । पुलिस के अनुसार माखन पिता रतनदास उम्र 40 वर्ष जो कि छिंदवाडा का रहने वाला था उसको गंभीर चोटे आई जबकि कार चालक को मामूली चोट आई। दोनो को जिला अस्पताल हमीदिया ले जाया गया । मंगलवार की दोपहर वहां माखन की मृत्यु हो गई तथा कार चालक को ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी । पुलिस के अनुसार माखन कटारा हिल्स में बन रही एक कॉलोनी में मजदूरी का कार्य करता था ।
वहींं मंगलवार की सुबह टीटी नगर टीन शेड इलाके में जैन मंदिर के पास सुबह करीब 10 बजे बाईक सवार युवक ने टीटी नगर पुलिस के अनुसार पंचवटी कॉलोनी, फेस-3, करोद के रहने वाले रमेश चंद्र गोंंड उम्र 65 वर्ष साईकिल से जा रहे थे तभी जैन मंदिर के पास एक बाईक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी । हादसे के बाद घायल रमेश चंद्र गोंंड को एक निजी अस्पताल ले जाया गया वहां इलाज के दौरान बुधवार दोपहर करीब डेढ से दो बजे के बीच उनकी मृत्यु हो गई ।