संपादक एम.जी सरवर द्वारा
सेवानिवृत्त अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि मान्य. प्रधान मंत्री महोदय द्वारा EPS 95 पेंशन मे वृद्धि का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक पेंशन मे वृद्धि नही करने के कारण पूरे देश के 67लाख पेंशनरों मे भारी असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है यदि EPS 95 पेंशन में वृद्धि नही की गईं तो ई पी एस 95 के पेंशनर्स पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव में नोटा का बटन दबाएंगे साथ ही भविष्य में भी आगामी लोक सभा एवं विधान सभा के चुनावों में नोटा का बटन दबाकर चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
अतःसार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी संस्थाओं के सेवानिवृत वरिष्ठ कर्मचारी नेताअनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने मान्य. प्रधानमंत्री महोदय से विनम्र आग्रह किया है कि EPS 95 पेंशन मे तत्काल वृद्धि की जाये अन्यथा पाँच राज्यों मे हो रहें विधानसभा चुनाव मे नोटा का बटन दबाकर चुनाव का बहिष्कार करने का आव्हान किया जाएगा अनुरोध करने वालों में एन एस यशलहा जे एस राठौर पी सी जैन महेश दीक्षित ओ पी सोनी श्यामसुंदर शर्मा अशोक पाटिल महेश त्रिवेदी एस सी त्रिपाठी विजय गायकवाड़ आर एस रघुवंशी अरविन्द शर्मा बी एस सिकरवार हातिम अली अन्सारी ए के ब्यौहार पी एल शर्मा एम एल जैन अशोक सिंह व्ही के शुक्ला एग्निस फ्रान्सिस रेखा बाजपेई उषा मालवीय मो. शमीम एस एम हैदर ए के जैन आर के बाजपेई डी डी शर्मा एस पी एस चौहान एस के शर्मा पी के सोमानी जी पी तिवारी दीपक मालवीय आर के श्रीवास्तवआदि सहित अनेकों पेंशनर्स कर्मचारी नेता शामिल ह