विशेष जानकारी:-
कोयान द विज़न संस्था की ओर से हो रही #प्रतिभाखोजपरीक्षा-2022 प्रतियोगता में भाग लेने वाले प्रतिभागी (स्टूडेंट) के लिए खुद को बेहतर तरीके से मांजने उनमें प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा हेतु समझ विकसित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित है ताकी उनमें अनुभव और प्रेक्टिकल प्रशासनिक सेवाओं की मुख्य परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके!
इस प्रतियोगी परीक्षा में तीन मुख्य पुरूस्कार #प्रोत्साहन राशि 21000 /-, 1500 /- 7500 /– और सत्रह सांत्वना प्रोत्साहन राशि दो-दो हजार, एक-एक हज़ार , सात सौ पचास के लिए टाप-20 प्रतिभागी(स्टूडेंट) चुने जाने है इसके लिए हर विद्यार्थी और 45 वर्ष से कम आयु के सभी वर्ग के प्रतिभागी (स्टूडेंट) शामिल हो सकेंगे!