सुप्रीम काेर्ट ने महाराष्ट्र में भाजपा के 12 विधायकाें के निलंबन काे असंवैधानिक करार िदया है। जस्टिस एएम खानविलकर की पीठ ने शुक्रवार काे भाजपा विधायकाें की याचिकाओं पर यह फैसला दिया। पीठ ने कहा कि निलंबन के प्रस्ताव को कानून में निष्प्रभावी घोषित किया जाता है। गाैरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर भास्कर जाधव के साथ दुर्व्यवहार करने के अाराेप पर भाजपा के 12 विधायकाें काे पिछले साल जुलाई में एक साल के लिए निलंबित कर दिया था।