सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्षअनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने मान्यनीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुए मान्य.मुख्य मंत्री महोदय से अनुरोध किया है की वर्षों से कर्मचारी पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहें हैं अतः खाली पड़े अनारक्षित पदों पर कर्मचारियों आधिकारियों को पदोन्नत किया जाये ।