EPS 95 पेंशनरों को रुपए 7500/+महंगाई भत्ता पेंशन एवं आयुष्मान स्वस्थ्य सुविधा प्रदान की जाये

सेवानिवृत्त अर्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने मान्य नीय प्रधान मंत्री मोदी जी को पत्र लिख कर अनुरोध किया है की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा सार्वजनिकउपक्रमो के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को EPS95 पेंशन योजना के तहत पेंशनरों को न्यूनतम पेंशन रुपए 1000/-से अधिकतम रुपए 3000/- पेंशन का भुगतान किया जा रहा है जबकि केन्द्र एवं राज्य सरकार के शासकीय कर्मचारियों के सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कम से कम रुपए 20000/- प्रति माह पेंशन का भुगतान किया जा रहा है इस प्रकार सार्वजनिक उपक्रमों के सेवा निवृत्त कर्मचारियों के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार न्यायसंगत नही है सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन लगातार कई वर्षों से पेंशन वृध्दि की माँग कर रहें इस माँग का समर्थन अधिकांश सांसद महोदय द्वारा राज्य सभा मे भी किया गया है
सांसद श्रीमती हेमा मालिनी के नेतृत्व मे आपसे मिलकर पेंशन मे वृद्धि की माँग की गईं थी आपके द्वारा आश्वासन भी दिया गया था की EPS 95 के पेंशनरों की पेंशन मे यथाशीघ्र वृद्धि की जाएगी जिसकी वजह से 67लाख पेंशनरों मे आशा की किरण जागी है और समस्त पेंशनरों को आपसे पूर्ण विश्वास है की आपके द्वारा पेंशन मे वृद्धि जरूर की जाएगी

अतः सेवानिवृत्त अर्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने पत्र के माध्यम से मान्य नीय प्रधानमंत्री महोदय से आग्रह किया है की EPS95 पेंशनरों की पेंशन रुपए 7500/+डी ए किया जाये साथ ही पेंशनरों को आयुष्मान स्वस्थ्य सुविधा प्रदान की जाये ताकि 67लाख पेंशन अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें सभी पेंशनर्स आपके आजीवन आभारी रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *