एअर इंडिया के ‘पुनर्जन्म’ के साथ ही हवाई यात्रियों का भी ‘महाराजा’ युग शुरू हो गया है। इसका अंदाजा आपको तब लगेगा, जब आप एअर इंडिया की किसी फ्लाइट में सफर करेंगे। शुक्रवार से एअर इंडिया की उड़ानों में 84 वर्षीय रतन टाटा की आवाज में एक ऑडियो मैसेज के साथ आपका स्वागत किया जाएगा। फिर ‘उन्नत भोजन सेवा’ के तहत फ्री खाना मिलेगा। यह सेवा चरणबद्ध तरीके से सभी उड़ानों में शुरू की जाएगी। गुरुवार को मुंबई-दिल्ली, मुंबई-बेंगलरू समेत 4 उड़ानों में इसकी शुरुआत कर दी गई। बता दें कि देश की विमानन इंडस्ट्री में अगले छह महीने के अंदर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कुछ नई और कुछ पुरानी कंपनियां नए कलेवर के साथ मैदान में उतर रही हैं। देश की विमानन इंडस्ट्री अभी 1.2 लाख करोड़ रु. की है। चीन अौर अमेरिका के बाद भारत का हवाई यात्री मार्केट दुनिया में तीसरे नंबर पर है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के अनुमान के मुताबिक साल 2030 तक भारत दुनिया में पहले नंबर पर होगा।
क्या ‘टाटा स्काई’ के बैनर तले आ सकती हैं ग्रुप की तीनों विमानन कंपनियां?
टाटा ने अपनी डीटीएच सर्विस टाटा स्काई का नाम बदलकर ‘टाटा प्ले’ कर दिया है। इसमें नेटफ्लिक्स का भी एक्सेस होगा। यह ऐलान ऐसे समय हुआ है, जब विमानन कंपनी एअर इंडिया पूरी तरह से टाटा ग्रुप की हो गई है। ऐसे में चर्चाएं हैं कि टाटा अब अपनी तीनों विमानन कंपनियों (एअर इंडिया, विस्तारा, एअर एशिया) को ‘टाटा स्काई’ नाम से संचालित कर सकती है।