बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भोपाल में दसवीं और बारहवीं की क्लासेस 1 फरवरी से 100% ऑनलाइन मोड पर ली जाएंगी। तीसरी लहर के मद्देनजर 31 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह निर्णय लेने से पहले भी 50% क्षमता के साथ ऑफलाइन क्लासेस लग रही थी। भोपाल जिले के सरकारी स्कूलों में 95 से ज्यादा शिक्षक संक्रमित हो चुके हैं। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि स्टूडेंट्स एवं शिक्षकों की सेहत संबंधी सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। उधर 10वीं एवं 12वीं कक्षा की सालाना परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।