स्मार्ट फोन से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों तक इन दिनों हर जगह लिथियम-आयन बैटरी की डिमांड है, लेकिन उद्याेगपति मुकेश अंबानी ने इंग्लैंड में 10 करोड़ पाउंड (1000 करोड़ रु.) सोडियम बैटरी में निवेश किए हैं। उन्होंने ब्रिटिश बैटरी निर्माता फैराडियन लिमिटेड खरीदने की डील की है। आरआईएल की सहायक कंपनी आरएनएएसएल, फैराडियन लिमिटेड के 88.92% इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण 83.97 मिलियन पाउंड में करेगी, जो नियामक फाइलिंग के अनुसार 2022 की शुरुआत में हो सकती है। लोगों को यह आश्चर्य भरा कदम लग सकता है, क्योंकि लिथियम की तुलना में सोडियम कोई दुर्लभ धातु नहीं है। धरती पर लिथियम की तुलना में 300 गुना ज्यादा सोडियम मौजूद है। अपनी पॉवर-स्टोरेज गीगा फैक्ट्री के हिसाब से मुकेश अंबानी का यह कदम दूरदर्शी है।