उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी व्ही के जैन द्वारा बिना अनुमति सोनोग्राफी सेंटर संचालित करने पर सोनोग्राफी सेंटर सील.तहसीलदार बिरसिंहपुर पाली ने की कार्यवाही।
जब अधिकारी ही नियमों की अवहेलना करने लग जाए तो आम आदमी का क्या होगा, जी हां जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर विकासखंड बिरसिंहपुर पाली में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व्ही के जैन द्वारा नियमों की अनदेखी कर सोनोग्राफी सेंटर संचालित किया जा रहा था। जिसकी शिकायत लगातार उच्च अधिकारियों को मिल रही थी, लिहाजा तहसीलदार बिरसिंहपुर पाली श्रीमती कोमल रैकवार के द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा संचालित आदर्श सोनोग्राफी सेंटर को सील कर दिया गया है, आदर्श सोनोग्राफी पहली बार सील नहीं हुई बल्कि इसके पहले भी सील किया जा चुका है बावजूद इसके आदर्श सोनोग्राफी के संचालक और पदस्थ डॉ वीके जैन बिना अनुमति के दोबारा सोनोग्राफी सेंटर संचालित करने लगे थे।