टोक्यो ओलंपिक में 4 अगस्त को भारत और अर्जेंटीना की महिला हॉकी टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई, जबकि भारत अब ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगा. सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना के लिए कप्तान मारिया नोइल (Maria Noel Barrionuevo) ने 18वें और 36 मिनट में गोल दागे, जबकि भारत की ओर से गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) ने मुकाबले के दूसरे मिनट में एकमात्र गोल किया. बता दें कि आज भारत का चौथा पदक पक्का हो चुका है. रेसलर रवि कुमार (Ravi Kumar Dahiya) सेमीफाइनल मैच में रवि ने कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सानायेव (Nurislam Sanayev) को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ रवि ने देश के लिए मेडल पक्का कर लिया है. अब उनकी निगाहें गोल्ड पर हैं. वहीं देश को अपनी युवा महिला बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) से सेमीफाइनल मैच से भी बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन तुर्की की नंबर 1 बॉक्सर बुसेनाज सुरमेनेली की खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लवलीना ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वालीं तीसरी बॉक्सर बनी हैं. देश के दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है ।