गोंड समाज महासभा व गोंडवाना सेवा समिति जबलपुर ने किया ,ऊनी कपड़े,पेन,कापी, गोंडी कलैंडर का वितरण

जबलपुर:-गोंडवाना लैंड न्यूज़

कुंडम दिनांक २३-०१-२०२२ को गोंड समाज महासभा व गोंडवाना सेवा समिति जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम कोलकमुही, ग्राम पंचायत नवरगांव, ब्लाक कुंडम, जिला जबलपुर में बच्चों को पेन, कापी,ऊनी कपड़े, गोंडी कलैंडर का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि तिरु महेश कुमार वट्टी प्रदेश सचिव, गोंडी भूमका प्रकोष्ठ मप्र, विशिष्ट अतिथि तिरु कोमल सिंह कोरचे जिला अध्यक्ष जबलपुर,तिरु राजेन्द्र सिंह तेकाम जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ,तिरु सेवल सिंह परते जिला कोषाध्यक्ष,तिरु नरेश कुलस्ते जिला अध्यक्ष गोंडी भूमका प्रकोष्ठ जबलपुर,तिरु रतन मरकाम जिला मीडिया प्रभारी,तिरु रवि नारायण सिंह परस्ते प्रवक्ता गोंड समाज महासभा जिला जबलपुर ,तिरु मोहन सिंह उइके वरिष्ठ समाज सेवी सहित सैकड़ों की संख्या में बालक बालिकाओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *