मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष माननीय श्री जितेन्द्र लिटोरिया जी द्वारा आज दिनांक 17 जनवरी, 2022 को अध्यक्ष पद पर कार्यग्रहण किया गया है । इस अवसर पर मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबन्ध संचालक, श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव एवं बोर्ड अधिकारियों द्वारा माननीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई ।
माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा बोर्ड में संचालित योजनाओं एवं कार्यों को अधिक से अधिक विस्तार किये जाने एवं प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में जन-जन तक पहुँचाते हुए अधिक से अधिक स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने का आव्हान किया गया ।