आदिवासियों के प्रमुख लिंगोवासी नेता मनमोहन शाह बट्टी की प्रथम पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के केंद्रीय कार्यालय राजधानी भोपाल मैं श्रदांजलि अर्पित की ।
अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्मृतिशेष मनमोहन शाह बट्टी की प्रथम पुण्यतिथि पर पार्टी व्दारा आयोजित पुण्यतिथि के कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (अम्बेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील ने आरपीआई कार्यकर्ताओं के साथ पहुचकर मनमोहन शाह बट्टी को अभिवादन कर उन्हें याद किया और कहा की मनमोहन शाह बट्टी की छवि समाज मे निष्ठावान नेता के रूप मे थी बट्टी चाहते थे की आदिवासी समाज बहुत आगे बडे दूसरे समाज के समान उनके समाज को मान सम्मान मिले हमारी भी एक ताकत हो उन्होने अपनी राजनौतिक ताकत दिखाई भी और सामाजिक बदलाव करना चाहते थे जिसके लिये उन्होने सतत काम भी किया लेकिन वे समय से पहले हमारे बिच से चले गये जिनके जाने से समाज को जो छति हुई है उसे भरना बहुत मुश्किल है । श्रध्दा सुमन अर्पित करनेे के उपरांत कहा कि समाज मे निष्ठावान नेता के रूप मे थे मनमोहन शाह बट्टी और वे आदिवासियों के बीच डा बाबासाहेब अम्बेडकर के विचार को प्रचारित करने वाले एक योध्दा को हमने खो दिया है ।
साथ ही यह भी कहा कि आदिवासियों के बीच डा बाबासहाब आम्बेडकर के विचार को प्रचारित करने वाले एक योध्दा को हमने खो दिया है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राधेश्याम डेहरिया, अजय मोर्य, पूर्व युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, आशीष उईके तथा आरपीआई के संदीप एच.मानकर, राहुल लोनारे, कुणाल गोंडाने, उमेश नारनवरे, अशोक डोंगरे उपस्थित थे।