सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, अगर सपा सरकार बनती है तो 3 महीने के अंदर जाति आधारित जनगणना शुरू की जाएगी। अखिलेश योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले मंत्री दारा सिंह को सपा में शामिल करने के बाद बोल रहे थे। दूसरी अाेर सपा संरक्षक की छोटी बहू अपर्णा भाजपा में जा सकती हैं। अपर्णा तिलोई से चुनाव लड़ना चाहती थीं, पर बात नहीं बनी। इससे नाराज होकर वे भाजपा में जाना चाहती हैं।