टोक्यों ओलंपिक में हुए हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम को शुरूआत में मिली बढत के बावजूद आखिर के कुछ मिनटो में बेल्जियम से हार का सामना करना पडा । बेल्जियम की हॉकी टीम ने भारतीय हॉकी टीम को 5-2 से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई । वही अब भारत को ब्रांज मेडल जीतने के लिए अगले मुकाबले का सामना करना पडेेेगा ।
टोक्यो ओलंपिक के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। उसे विश्व चैंपियन बेल्जियम के हाथों 5-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारत के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया है। हालांकि भारत अभी भी कांस्य पदक अपने नाम कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के मैच की हारने वाली टीम से वह प्लेऑफ यानी कांस्य पदक वाले मैच में पांच अगस्त को भिड़ेगी।