शोरूम के साथियों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करने से पहले ही एक क्वालिटी मैनेजर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी 23 जनवरी को शादी थी। आत्महत्या क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोई युवती उन्हें परेशान कर रही थी। कटारा हिल्स पुलिस के मुताबिक अमलतास एमरीन होम्स निवासी 32 वर्षीय वैभव सक्सेना मूलत: कटनी के रहने वाले थे। पिता विष्णु प्रसाद ऑर्डिनेंस फैक्टरी के रिटायर्ड अधिकारी हैं। वैभव मारुति के आईएसबीटी स्थिति नेक्सा शोरूम में क्वालिटी मैनेजर थे। उनका 12 जनवरी को जन्मदिन था। वैभव बर्डथे की बी-लेटेड पार्टी देने वाले थे। गुरुवार की दोपहर 2 बजे वे ऑफिस से छुट्टी लेकर निकले थे। जब वे वापस नहीं आए तो उनके साथ ही सौरभ साहू घर पहुंचे तो देखा पहली मंजिल के अपने कमरे में वैभव फंदे पर लटके थे। सौरभ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
युवती कर रही थी परेशान
जांच में सामने आ रहा है कि कोई युवती उन पर दबाव बना रही थी, जिसको लेकर वे परेशान थे। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान और मोबाइल फोन की काॅल डिटेल मिलने के बाद साफ होगा कि वैभव की किन-किन लोगों से बात हुई थी। उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।