कुछ वर्षों तक चांदी में तेजी का रुझान रहेगा। इस साल दिसंबर तक चांदी की कीमत 80 हजार रु. और अगले तीन साल में 1.5 लाख रु. प्रति किलाे तक पहुंच सकती है। फिलहाल यह 61 हजार रु. प्रति किलो है। चांदी इस साल 33% ताे 3 वर्षों में 250% तक रिटर्न दे सकती है। -पढ़ें पेज 11
नीट-यूजी की काउंसलिंग शुरू
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी की काउंसलिंग 19 जनवरी से शुरू होगी। यह चार चरणों में एमबीबीएस व समकक्ष सीटों पर दाखिले के लिए होगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की साइट पर शेडयूल जारी किया गया है।