छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट के बाद कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। अब कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। आगामी सेमेस्टर की परीक्षाएं भी छात्र घर बैठे ही देंगे। केंद्र में इनके पेपर नहीं होंगे। गुरुवार को उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई बंद करने के संबंध में निर्देश जारी किए। सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। सितंबर-अक्टूबर में संक्रमण कम होने पर विश्वविद्यालयाें एवं कॉलेजों में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी की गई थी। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से सेमेस्टर परीक्षा के लिए समय-सारणी तक जारी कर दी गई थी।