संपादक एम.जी सरवर द्वारा
26 जनवरी मध्य प्रदेश के जेल से कैदियों की होने वाली रिहाई के लिए जेल प्रशासन ने एक विज्ञप्ति जारी कर समाजसेवी संस्थाओं से हवन किया था उनकी सहायता के लिए फीस जमा कर दें इसके लिए 10 नंबर मार्केट व्यापारी संघ ने जेल डीजी से संपर्क किया ₹36000 की राशि जेल में जमा की गई एवं कहां गया है 84 जो भी जमा करनी होगी कर देंगे डीजी साहब ने कहा है मध्य प्रदेश की जेलों से जानकारी मंगाई जा रही है उसके बाद समाजसेवी अध्यक्ष आनंद सोनी जी को जानकारी दे दी जाएगी एवं आनंद सोनी जी ने जेल डीजी से कहां है जो भी राशि होगी प्रमोद प्रदेश में जमा करवा दिया जाएगा।