तीन स्कूलों में 12 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 47 बच्चे भी शामिलि‍

कोरोना का कहर अब बच्चों पर टूटने लगा है। भोपाल में बुधवार को पॉजिटिव आए 863 नए कोरोना मरीजाें में 47 बच्चे भी शामिल हैं। इनमें आठ महीने की एक बच्ची भी है। यही नहीं, एक जनवरी से अब तक 18 साल तक के 240 से ज्यादा बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। उधर, सागर जिले के तीन स्कूलों में भी 12 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबलपुर में एक दिन में तीन और ग्वालियर में दो कोरोना संक्रमिताें की माैत हुईं।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक की। अफसरों ने उन्हें जानकारी दी कि अस्पतालों में 64 हजार बिस्तर और 36 हजार आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं, जिनकी संख्या पहले 20 हजार थी। होम आइसोलेशन के 90 प्रतिशत मरीजों से संपर्क हो चुका है।

भोपाल में बुधवार को 14078 टीके लगाए गए। इनमें 5751 डोज 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को लगाए गए। प्रदेश में अब तक 26 लाख 15 हजार 958 और भोपाल में 98 हजार 830 बच्चों को टीके लगाए जा चुके हैं। भोपाल में अब तक 41 लाख 68 हजार 743 लोगों को टीके लग चुके हैं। इनमें 17190 प्रीकॉशनरी डोज शामिल हैं।

8 महीने की जुड़वां बहनों में से 1 संक्रमित

जाटखेड़ी, होशंगाबाद रोड स्थित मल्टी स्टोरी कवर्ड कैंपस में रहने वाले एक परिवार में आठ महीने की जुड़वां बच्चियों को सर्दी-खांसी हुई थी। परिजनों ने डॉक्टर की सलाह पर पूरे परिवार के सभी चारों सदस्यों की जांच कराई। इसमें पति-पत्नी और एक बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, तीनों को होम आइसोलेशन में ही रखा गया है।

47 बच्चों में 22 स्कूल जाने वाले…

जिन 47 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें 22 बच्चे 15 से 18 साल के हैं। वे स्कूल आना-जाना करते हैं। जबकि, 17 बच्चे 10 साल और उससे भी कम उम्र के हैं। 8 बच्चों की उम्र 11 से 14 साल के बीच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *