काले दरवाजे के पास वक्फ बोर्ड परिसर में चल रहे गर्म कपड़े के बाजार को सोमवार को बंद करा दिया गया। मंगलवार सुबह जब दुकानदारों ने दुकानें खोली तो पुलिस ने उन्हें दुकानें नहीं खोलने दीं, जिसको लेकर वहां हंगामा शुरू हो गया। जब पुलिसकर्मी आदेश नहीं दिखा पाए तो 150 से अधिक दुकानदार कलेक्टोरेट पहुंच गए, जहां से उन्हें बैरागढ़ एसडीएम के यहां भेज दिया गया। एसडीएम बैरागढ़ मनोज उपाध्याय ने बताया कि कोरोना को देखते हुए बाजार को बंद कराया गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि मामले को लेकर ज्ञापन मिला है, जिसको लेकर विचार किया जा रहा है। उधर राशन नहीं मिलने से नाराज 50 से अधिक बुजुर्ग महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर में हंगामा कर दिया. अफसरों ने उन्हें शांत कराया। वे फिंगर प्रिंट और केवायसी अपडेट न होने के नाम पर राशन नहीं दिए जाने की शिकायत लेकर पहुंची थीं।