स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को स्कूलों में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन इस बार कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार रात अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया है कि वे घर पर ही रहकर सूर्य नमस्कार जरूर करें। सूर्य नमस्कार के साथ प्राणायाम भी करें, क्योंकि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह बहुत लाभदायक है। बता दें कि बीते चार दिन से प्रदेश में 2500 से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं और तीन से चार मौतें भी हुई हैं।