लोकायुक्त पुलिस ने महज दो साल पहले पटवारी बने सुबोध सुमेले को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। दर्जी कराडिया निवर्तमान सरपंच कमल
सागर : पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ने ठेकेदार से लिए 20 हजार रुपए
पीडब्ल्यूडी की प्लानिंग इम्पलीमेंट यूनिट (पीआईयू) के एसडीओ मुलायम प्रसाद अहिरवार को लोकायुक्त की टीम ने ठेकेदार नीलेश दीक्षित 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बिल पास करने रिश्वत मांगी थी। चौधरी की जमीन का बटांकन करने के एवज में वह एक लाख रुपए मांग रहा था। योजना अनुसार सरपंच ने पटवारी से कहा कि मैं 85 हजार रुपए तक देने को तैयार हूं। इस पर पटवारी तैयार हो गया। सोमवार को सरपंच ने पटवारी को फोन लगाकर कहा कि ग्राम पंचायत कार्यालय में आकर पैसे ले जाइए। मैं पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपए दे रहा हूं।
डब्ल्यूसीएल कार्यालय अधीक्षक को सीबीआई ने गिरफ्तार किया
सीबीआई की भोपाल यूनिट ने डब्ल्यूसीएल बगडोना, पाथाखेड़ा के कार्यालय अधीक्षक मुरली धनानी को 6400 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उसने एक कर्मचारी के प्रोविडेंट फंड और ग्रेज्युटी प्रॉसेस में लाने के लिए मांगी थी।