पिछली तिमाही में त्योहारों की वजह से दाम नहीं बढ़ाने वाली कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां इस महीने दामों में 5 से 7% तक बढ़ोतरी कर सकती हैं। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक पैनासोनिक, एलजी, गोदरेज, हिताची, सोनी जैसी लगभग सभी कंज्यूमर बीच इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां इस पर विचार कर रही है। कुछ ने दाम बढ़ाने शुरू भी दिए हैं। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेस मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) के प्रेसिडेंट एरिक बग्रेजा ने कहा कि पिछले कई महीनों से बढ़ी हुई लागत बोझ कंपनियां अपने मार्जिन में कमी करके झेल रही हैं, लेकिन अब उनके पास यह बोझ कंज्यूमर पर डालने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। देश की बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हायर अप्लायंसेस इंडिया के नवनियुक्त प्रेसिडेंट सतीश एन एस के अनुसार कच्चे माल, कमोडिटी और फ्रेट की लागत बढ़ने की वजह से उनकी कंपनी रेफ्रिजरेटर, एयरकंडीशनर और वाशिंग मशीन की कैटेगरी में जनवरी से मार्च के – बीच 3 से 5 फीसदी तक दाम बढ़ाने जा रही है। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के निर्माण में उपयोग होने वाले स्टील, – कॉपर जैसे कच्चे माल में पिछले सालभर में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसी के चलते 2021 में कंपनियों ने चरणबद्ध तरीके से 2-3 बार में 10 से 12% तक दाम – बढ़ाए थे, लेकिन दुनियाभर में सप्लाई चेन की किल्लत, कार्गो और फ्रेट के बढ़ते दामों की वजह से कंपनियों की लागत 20% तक बढ़ चुकी है।