भू वैज्ञानिकों ने भूगर्भीय दृष्टि से महत्वपूर्ण लद्दाख सिंधु नदी से उत्तर में श्योक वाह न्यूब्रा घाटी में 299 मिलियन वर्ष पुरानी चट्टान की खोज की है जो गोंडवाना काल की है इस चट्टान के पास ही गोंडवाना भूमि के समय के बीजों के जीवाश्म भी मिले हैं यह शोध पत्र अमेरिका की शोध पत्रिका ज्वाला जी सोसाइटी ऑफ अमेरिका के ताजा अंक में मैं प्रकाशित हुआ है इस खोज को बेहद अहम माना जा सकता है लद्दाख व काराकोरम के बीच नया भूखंड मिलने से हिमालय में उद्भाव एवं विकास मैं नया आयाम मिलेगा हिमालय की भू संरचनात्मक अध्ययन के आकलन के लिए नए शोध के द्वारा खुलेंगे।