झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिलवानिया बडा एवं रुंंडी पाडा में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक की मुख्य वजह बीजेपी के 15 कट्टर समर्थकों द्वारा बीजेेपी छोडकर कांग्रेस में शामिल होना था । इन कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीजेपी की सरकार होने के बावजूद हमारी ग्राम पंचायत में कोई विकास कार्य नही हुआ है ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया ने कांग्रेस पार्टी की तौलियांं पहनाकर इन कार्यकर्ताओं का स्वागत किया तथा उन्होनें त्वरित क्षेत्र में एक हैण्डपंप एवं पानी का टैंकर क्षेत्र के लिए स्वीकृत किया । इसके उपरांत श्री भूरिया जी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार पूूरी ताकत के साथ बनेगी अभी तो ये सिलसिला शुरू हुआ है, आगे बीजेपी के ओर हजारो कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे । इस अवसर पर जनपद एवं ब्लाक अध्यक्ष गेंदाल डामोर, आईटी सेल जिलासचिव मसूल भूरिया, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रूसमाल मेडा, वरिष्ठ सरपंच रालू वसुनिया, जामसिंह खडिया, भला खडिया, मोदेश डामोर, गेंदाल खडिया, बलसिंह डामोर, मुकेश भूरिया, कमलेश डामोर, आदि सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।