राजगढ़ (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोजपुर के समीप एक कार अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी के बहनोई सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नगर परिषद के उपयंत्री गंभीर घायल हो गए, जिन्हें भोपाल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लगने के साथ ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक एक तीन लोग एक कार में सवार होकर दोपहर बाद राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। तब ही खिलचीपुर से 12 किमी दूर भोजपुर के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी में जा गिरी। हादसे के साथ ही गाड़ी में सवार ठेकेदार घनश्याम विश्वकर्मा उम्र 51 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके जब पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी के बहनोई लक्ष्मीचंद दांगी उम्र 50 वर्ष निवासी भानपुरा को कार से बाहर निकाला तो निकालने के बाद उनकी भी मौत हो गई। गाड़ी में मौजूद नगर परिषद खिलचीपुर के सहायक उपनिरीक्षक बृजेश उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है।