विंटर क्वीन-2022 का ताज शिमला की आशिमा केसर सजा भोपाल की ताप्ती ठाकुर फर्स्ट रनरअप और डलहौजी की इप्शिता सेकंड रनरअप रही विंटर क्वीन के फाइनल राउंड में 6 सुंदरियों के बीच कांटे की टक्कर हुई विंटर क्वीन को 1 लाख रुपए फर्स्ट रनर अप को 50000 वा सेकंड रनर अप को ₹30000 नकद दिए गए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने सभी सुंदरियों को ताज पहना कर सम्मानित किया गुरुवार को अंतिम राउंड में आक्षी धर्मा, ताप्ती ठाकुर, मेघना, आशिमा चौहान, इप्शिता और सुमन सिंह के बीच कांटे की टक्कर हुई