मध्य प्रदेश मार्शल आट्र्स मुक्केबाजी अकादमी की जिज्ञासा राजपूत का चयन एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए हुआ है यह चैंपियनशिप 20 से 30 जनवरी तक ताशकंद उज़्बेकिस्तान में खेली जाएगी अकादमी के मुख्य कोच विश्वामित्र अवॉर्डी रोशन लाल ने बताया कि विद्या सर ने पटियाला में आयोजित चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिग्गज खिलाड़ियों को शिक्स्थ दी जिज्ञासा ने 81 किग्रा यूनिवर्सिटी चैंपियन ऑफ महाराष्ट्र की यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप खेली मुक्केबाजी को हराया चयन ट्रायल पटियाला में 3 से 4 जनवरी तक आयोजित किया गया था।