छिंदवाड़ा तामिया से इरफान मिर्ज़ा की खबर,,✍️,,
छिंदवाड़ा। अवैध रेत परिवहन पर की गई कार्रवाई तहसीलदार तामिया द्वारा एक ट्रैक्टर पर की गई कार्रवाई , छीदी वन परिक्षेत्र में किया गया खड़ा✍️ शासन द्वारा रेत का अवैध परिवहन रोकने की लाखों कोशिशें की जाती है लेकिन फिर भी रेत तस्कर अपने काम को अंजाम देने से बाज नहीं आते अतः देखा गया है कि राजस्व और फॉरेस्ट एरिया से रेत की तस्करी की जाती है संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगती छीदी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ऐसे कई अवैध रेत के परिवहन किए जाते हैं विशेष ऐसा प्रतीत होता है रेत के अवैध परिवहन में वन परीक्षेत्र हिंदी के अधिकारियों की संलिप्तता नजर आती दिखती है क्योंकि अवैध रेत परिवहन सिंधी फॉरेस्ट के अंतर्गत ही होता है अतः गोंडवाना लैंड न्यूज़ के द्वारा राजस्व अधिकारी से बात कर
अवैध रेत परिवहन की गई कार्रवाई की जानकारी ली गई
वीडियो देखें