राजधानी के अभय कुमार सिंह ने 10.8 सेकंड का समय लेकर स्टेट लेवल अंडर 18 एथलेटिक्स की 100 मीटर दौड़ का गोल्ड जीत लिया उन्होंने 200 मीटर में सभी को पीछे छोड़ा शिल्पी दास ने गर्ल्स कैटेगरी की 100 दौड़ जीती टीटी नगर स्टेडियम में शिवकन्या मुकाती गरिमा राठौर और डबल गोल्ड जीते हैं शिवकन्या ने 200 और 400 मीटर गरिमा ने शाॅटपुट और डिस्कस थ्रो में तथा बुशरा खान ने पंद्रह सौ और 3000 मीटर में गोल्ड जीते हैं भोपाल ने कुल 16 गोल्ड 9 सिल्वर 6 ब्राॅन्ज जीते।
19 जनवरी से नेशनल एथलेटिक्स मीट होगी
टीटी नगर स्टेडियम में सोमवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 46 इकाइयों के 628 खिलाड़ियों ने भागीदारी की इसमें बाॅयज के लिए सोला और गर्ल्स के लिए 15 इवेंट ठंड में जीतने वाले तथा तीन खिलाड़ी मप्र टीम के लिए क्वालीफाई हुए हैं जो भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में ही 29 जनवरी से आयोजित होने वाली नेशनल एथलेटिक्स टीम में भाग दौड़ करेंगे।
उन्होंने जीते गोल्ड मेडल
अबे सिंह दो बृजेश सिंह आदर्श कुमार राहुल मोरया मोहित यादव अमन पटेल उदय परमार अभिषेक सिंह गौरव सिंह हिमांशु मिश्रा नीरज यादव मो माशूक पलविंद्र सिंह दीव मीना गर्ल्स शिल्पी दास शिवकन्या मुकाती 2 गरिमा राठौर 2 अर्पिता शर्मा बुसरा खान गोरी 2 कृतज्ञा शर्मा पूनम सविता सालों मुंडू खुशी राय अनामिका परसाई प्रांजल सिंह निकिता खरे। इनके अलावा सिल्वर और ब्रांन्ज जितने वाले भी मप्र टीम में चूने गए