बागसेवनिया की अंजली विहार कॉलोनी में 3 दिन पहले खूंखाार कूत्तों के हमले मैं घायल हुई 3 साल की मासूम गुड्डी बंसल का मामला गरमा गया है सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर अविनाश लवानिया नगर आयुक्त बीएस चौधरी कोलसानी संभागआयुक्त गुलशन बामरा को तलब कर नाराजगी जताई उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि ऐसी घटना की पूरे प्रदेश में कहीं भी पुनरावृति नहीं होना चाहिए दूसरी और भाजपा संसद और एनिमल एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने भोपाल नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि नगर निगम बीते 9 साल से नवोदय बैठ सोसाइटी को एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर चलाने का काम दे रहा है जबकि हैदराबाद की यह संस्था वही ब्लैक लिस्ट है यह संस्था कोई काम नहीं करती मैंने खुद कई बार नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में बताया लेकिन उन्होंने कभी भी इसे गंभीर से नहीं लिया इन आरोपों पर जब भास्कर ने नवोदय के जनरल सेक्रेटरी वायआर गिरी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया