भोपाल: Madhya Pradesh School Opening: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिर से स्कूलों को खोला जाएगा. आज से कक्षा 11वीं व 12वीं की वर्चुअल क्लास की जगह एक्चुअल क्लासेस लगेंगी. राज्य शासन द्वारा लिए गए फैसले के बाद हायर सेंकडरी स्कूल में कक्षा 11वीं व 12वीं की कक्षाएं इस सप्ताह में दो दिन लगेंगी.
इन दो दिन लगेंगी कक्षाएं
विभाग द्वारा बताया गया था कि 26 जुलाई से 11वीं व 12वीं की कक्षाओं का संचालन होगा. 11वीं की क्लास मंगलवार और शुक्रवार को लगेगी, वहीं 12वीं की क्लास सोमवार और गुरुवार को लगेगी. इस दौरान एक दिन कक्षा के 50 फीसदी छात्र आएंगे, वहीं अगले दिन बाकी 50 फीसदी बच्चों को एंट्री मिलेगी. इसे ट्रायल वर्जन के रूप में देखा जा रहा है, इस ट्रायल के सफल होते ही बाकी कक्षाओं को भी ऑफलाइन मोड में शुरू किया जाएगा ।