आज मानस भवन में जय ओंकार भिलाला संगठन भोपाल ईकाई का कार्यक्रम होते हुए भी राजगढ़ देवास रायसेन (गोहरगंज) टीम के सदस्यों को पारिवारिक सदस्य मानकर सम्मान व अपनी बात रखने का मौका दिया। उसके लिए हमारी पूरी टीम की ओर से ह्रदय से धन्यवाद।🙏🙏
इस ऐतिहासिक सफल आयोजन की सभी सम्मानियो को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई।
निश्चित रूप से सभी सम्मानीय समाजजन के उद्बोधन मार्गदर्शन से ऊर्जा प्राप्त हुई है उससे हम हमारे जिले में ओर कार्यक्रम आयोजित करेंगे।