पुराने नियम लागू, देसी तीन श्रेणी के टिकट की वापसी पर कटेंगे 180 रुपए

रेलवे ने टिकट कैंसिलेशन के लिए पुराने नियम एक बार फिर लागू करने का निर्णय ले लागू करने का निर्णय लिया है नियमित नंबरों से ट्रेनों का संचालन जारी होने से ऐसा किया गया है अब तक गोविंद 19 को देखते हुए यात्रियों को सुविधा देने के लिए टिकट कैंसिलेशन एवं रिफंड का पैसा वापसी के नियमों में छूट देते हुए नियमों को शिथिल किया था लेकिन अब यह सुविधा 1 जनवरी से नहीं मिल सकेगी सभी त्यौहार स्पेशल एवं मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जो टाइम टेबल 2000 21 में शामिल है वह सभी नियमित गाड़ियों के रूप में चलने लगी है अब टिकट कैंसिलेशन रिफाइंड का पैसा वापसी नियम 2015 फिर से लागू किया जा रहा है अब पहले की तरह ही अगर आप का टिकट कन्फर्म है तो ट्रेन के डिपार्चर टाइम मैं 48 घंटे पहले जनरल क्लास में ₹60 प्रति यात्री कैंसिलेशन चार्ज देना होगा वही स्लीपर क्लास में ₹120 की कटौती हो गई जबकि एसी चेयर कार और थर्ड एसी का टिकट वापस करने पर ₹180 का काटा जाएगा सेकंड एसी मैं ₹200 फास्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास में ₹240 की कटौती दी जाएगी साथ ही एक पर जीएसटी भी लगेगा अगर आप कंफर्म टिकट ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 48 घंटे के भीतर और 22 घंटे पहले तक कैंसिल करते हैं तो टिकट की धनराशि के 25 फीस दी कैसी लेशन चार्ज की कटौती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *