कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है प्रदेश में 7 महीने बाद 100 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं शनिवार को प्रदेश में 124 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सबसे ज्यादा 80 इंदौर के और 27 मरीज भोपाल के शामिल हैं इससे पहले 16 जून 2021 को 110 संक्रमित मिले थे संक्रमण की तेज रफ्तार का अंदाजा इससे भी लगता है कि सिर्फ 14 दिनों में प्रदेश में 633 और गोपाल में 146 मरीज बढ़ गए मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भोपाल में कलियासोत पहाड़ी स्थित पंडित खुशीलाल आयुर्वेद अस्पताल में 6 महीने बाद दोबारा को मी केयर सेंटर बनाया जाएगा यहां पर करीब 300 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं इसमें पहली बार 200 बेड ऑक्सीजन के रहेंगे उधर छिंदवाड़ा में नीदरलैंड से लौटी 26 साल की युवती में ओम इक्रान की पुष्टि हुई है।
डेल्टा वेरिएंट में भी ऐसे ही पकड़ी थी रफ्तार
पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में हर रोज औसतन 1000 मरीज मिल रहे थे इनकी संख्या जनवरी में घटना शुरू हुई और अंतिम सप्ताह में औसतन 200 मरीज तक आ गई थी फरवरी तक यही स्थिति रही इसके बाद लोग बेफिक्र हो गए और मांस को लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग करना छोड़ दिया नतीजा यह रहा मार्च के पहले सप्ताह में संक्रमित हो कि 400 तक पहुंच गई और मार्च के अंतिम सप्ताह में 2000 के पार्थी अप्रैल में हर रोज नए मरीजों की संख्या 10,000 के पार थी।