1 बच्चे सहित आठ लोगों की मौत, एक घर में मौजूद चार लोगों को निशाना बनाया, इस दौरान वहां मौजूद एक….

उत्तर-मध्य मेक्सिको में दो घरों में की गई गोलीबारी में 1 बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हो गई अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि हमलावरों ने एक घर में मौजूद चार लोगों को निशाना बनाया था और इस दौरान वहां मौजूद एक महिला भी मारी गई स्थानीय मीडिया के अनुसार सालिओ कस्बे के अनुसार सालियों का इस्तेमाल मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों द्वारा किया जाता था इस बीच मंगलवार देर रात एक हमले मैं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई गुआनाजुआतो राज्य के अभियोजन ने बताया कि 3 अन्य लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।


अधिकारी ने बताया कि पास के एक घर में 16 वर्षीय किशोर और 16 माह का एक बच्चा मृत मिला दोनों के शरीर पर गोली लगने के निशान थे अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें भी निशाना बनाया गया यावे गोलीबारी की चपेट में आ गए लोगों के मारे जाने से गुआनाजुआतो राज्य के लोग स्तब्ध है राज्य की गृह सचिव लीबिया गार्सिया ने ट्वीट किया की सालिओ मैं आज जो हुआ उससे हमें गहरी पीड़ा पहुंची है गुआनाजुआतो सरकार के तौर पर हम मिलकर काम करेंगे और उन कायरों को बचने का जरा भी मौका नहीं देंगे जो लोगों की जिंदगी या लेते हैं उन्होंने लिखा कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *